रक्षा बंधन बधाई पोस्टर कैसे बनाएं?mobile से बनाए 2 मिनट में बधाई पोस्टर

Mobile se Raksha Bandhan badhai poster kaise banaye in hindi। रक्षा बंधन बधाई पोस्टर 

रक्षा बंधन एक ऐसा त्योंहार है जिसमे एक बहन अपने भाई कलाई पर राखी बांधती है, जिससे भाई और बहन का प्यार बढ़ता है. राखी की त्योंहार पर हर कोई किसी को बधाई देते हैं, जिनमे कुछ अपनी फ़ोटो से एक बैनर या पोस्टर बनाकर shubhkamnayen देते हैं तो कुछ शायरी, स्टेटस, happy raksha Bandhan के कोट्स भेजकर एक दूसरे को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

Raksha Bandhan badhai poster kaise banaye in hindi
रक्षा बंधन बधाई पोस्टर कैसे बनाएं 


रक्षा बंधन पर बधाई तो हर कोई देता है लेकीन आप कुछ अलग तरीके यानी की खुद की फ़ोटो से बना हुआ रक्षा बंधन पोस्टर बनाकर बधाई देना चाहते हैं तो आज एक इस आर्टिकल में आपकों हम,raksha Bandhan badhai poster kaise banaye, रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनाएं बैनर कैसे बनाएं,happy raksha Bandhan badhai poster mobile se kaiae banate hai? इसकी जानकारी आपकों इस एक ही आर्टिकल में देने वाले हैं. बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपकों क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी और कैसे कैसे बैनर बनेगा, तो जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल में लास्ट तक।

मोबाइल से रक्षा बंधन शुभकामनाएं बैनर कैसे बनाएं


आपकों बता दूं की अगर आप भी मोबाइल की मदद से खुद की फ़ोटो से राखी पर बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपकों कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। तो आपकों नीचे कुछ जरूरी चीजें जानने को मिलेंगी, जिससे आपकों रक्षा बंधन बधाई पोस्टर बनाने में मदद मिलेगी।

#photo_ सबसे पहले आपकों राखी बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी पोस्टर फ़ोटो चाहिए, जिसमे आपकी jpg में फ़ोटो होनी चाहिए। अपनी बहन की फ़ोटो का भी इस्तमील कर सकते हैं।

#background desgin_ फोटो स्लेक्ट करनी के बाद आपकों एक रक्षा बंधन बैकग्राउंड desgin की जरूरत पड़ेगी, जिसको आप google पर जाकर raksha Bandhan background design सर्च करना है और उसमें से जो आपकों अच्छा लगे, उसको डाउनलोड करना है।

#rakhsa bandhan photo editor App_ जब आप रक्षा बंधन बैकग्राउंड desgin को डाउनलोड करने के बाद आपकों एक best poster maker App, जो आपको अच्छा लगे उसको डाउनलोड करना है. जिसमे आप poster maker, Pics art App,pixellab, जैसे किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना है. उसके बाद रक्षा बंधन बधाई पोस्टर कैसे बनाएं, इसकी पूरी प्रक्रिया आपकों नीचे किसी app की सहायता से डिटेल में समझाएंगे

खुद की फ़ोटो से रक्षा बंधन बधाई पोस्टर कैसे बनाएं


रक्षा बंधन एक ऐसा त्योंहार है जिसको हिंदू में बड़ी शान से और धूमधाम से एक भाई और बहन के प्यार को मनाया जाता है, इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ कटती है, ओर भाई का फर्ज बनता है की उसकी बहना की रक्षा करें। तो आप भी अपनी फ़ोटो से राखी के ऊपर बधाई बैनर बनाकर अपने रिश्तेदार और परिवार को बधाई दे सकते है। तो क्या है रक्षा बंधन बधाई पोस्टर बनाने के प्रिक्रिया उसको आगे कुछ स्टेप्स में समझते हैं।

Steps१- सबसे पहले आपकों खुद की एक फ़ोटो को पोस्टर के लिए सेलेक्ट करना है।

Steps२- फ़ोटो स्लैक्ट करना है उसके बाद आपकों google पर जाकर आपकों raksha Bandhan background design को download करना है।

Steps३- उसके बाद आपकों pics art photo editing apps को play store पर जाकर instal करना है।

Steps४- pics art instal होने के बाद आपकों उसको ओपन करना है।

Steps५- ओपन करने के बाद आपकों (+) का buttun मिलेगा उस पर क्लीक करना है।



Steps६-  जो आपने edit a photo पर क्लीक करना है। 


Steps७- बैकग्राउंड को स्लेकट करनी के बाद आपने जो अपनी फ़ोटो को सेलेक्ट करना चाहते हैं उसको उसमे एक कॉर्नर में add करना है।

Steps८- उसके बाद आपकों Text के बटन पर क्लिक करना है और जो आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, या एड्रेस लिखना चाहते हैं, उसको उसमे लिख सकता है।


Steps९- लिखे हुए text को आप अपने हिसाब से,size, text colour,font style, ओर बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।


जब आप इन सभी स्टेप्स को सही से पूरा कर लेते हैं तो आपका रक्षा बंधन बधाई पोस्टर बनकर तैयार हो जाता है उसको आप save to gallery कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपनी photo se Raksha Bandhan badhai poster बना सकते हैं ओर उसको facebook, WhatsApp, Messenger, instagram पर शेयर करके एक दूसरे को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकती है।

Faq-about Raksha Bandhan badhai poster 

Q1- क्या खुद की फ़ोटो से रक्षा बंधन बधाई पोस्टर बना सकते हैं?
Ans- जी हां बिलकुल आप भी ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके खुद की फ़ोटो से अपने मोबाइल की मदद से राखी बधाई बैनर बना सकती है।

Q2- रक्षा बंधन बधाई पोस्टर बनाने के लिए backgroud desgin कहां से डाउनलोड करें? 
Ans- अगर आप रक्षा बंधन बधाई बैनर बनाना चाहते हैं, उसके लिए बैकग्राउंड desgin की जरूरत पड़ती है, उसको आप गूगल पर जाकर सीधा ड्वॉनलोड कर सकते हैं।

Q3- raksha Bandhan badhai poster बनाने के लिए सबसे बेस्ट पोस्टर मेकर ऐप कोनसा हैं?
Ans- राखी बधाई बैनर बनाने के लिए मेरे हिसाब से pics art App download कर सकते हैं।

निष्कर्ष:- दोस्तो इतना तो आप समझ गए होंगे की आज हमने आपकों इस आर्टिकल में राखी बधाई बैनर कैसे बनाएं,raksha Bandhan Hardik shubhkamnaye poster kaise banaye in hindi, इसके साथ साथ happy Raksha Bandhan badhai Baner khudh ki photo se kaise banate hai, इसकी पूरी जानकारी आपकों पूरी डिटेल में बताई है। आशा करता हुं आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !